GENERAL NEWS

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने श्रीमती भंवरी देवी जोशी के निधन पर जताया शोक ,विधायक जेठानंद व्यास सहित अनेक लोगों ने बताया अपूरणीय क्षति

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 28 दिसम्बर। धर्म-परायण, सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की प्रेरणा स्रोत, शांति और सद्भाव की प्रतीक श्रीमती भंवरी देवी जोशी के निधन पर शहर के अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि व्यक्त की हैं। श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालो में राजनैतिक- सामाजिक- साहित्यकारों ने कहा कि भंवरी देवी जोशी संयुक्त परिवार को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने श्रीमती भंवरी देवी के पुत्र साहित्यकार राजेंद्र जोशी को पत्र भेजते हुए संवेदना जताई है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं को शिक्षित करने शांतिपूर्ण संबंध बनाए रखने एवं शांति एवं सद्भाव की प्रतीक के रूप में भंवरी देवी जोशी को सदैव याद किया जाएगा।
श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में शहर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यशपाल गहलोत, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ समाजवादी चिंतक नारायण दास रंगा, पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगा, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग डाॅ.हरिशंकर आचार्य, साहित्यकार बुलाकी शर्मा, साहित्यकार कमल रंगा, आलोचक डॉ.उमाकांत गुप्त, शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा, शिक्षाविद ओमप्रकाश सारस्वत, इतिहासकार फारुख चौहान, राजाराम स्वर्णकार, अशफाक कादरी, महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष डाॅ.नरेश गोयल, एडवोकेट महेंद्र जैन, जैन महासभा के अध्यक्ष उधोगपति के.एल. बोथरा, राजस्थान ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास, प्रशासनिक अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष शशि मोहन मूंधड़ा, मोटिवेशनल स्पीकर डाॅ.गौरव बिस्सा, शहर बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय आचार्य, बीजेपी नेता महेश व्यास, हरीश बी शर्मा, डाॅ.अजय जोशी,
शायर गुलाम मोइनुद्दीन माहिर , इरशाद अजीज, बी.एल.नवीन, प्रोफेसर नरसिंह बिन्नाणी, सखा संगम के अध्यक्ष एन. डी.रंगा, गिरिराज पारीक, गंगाबिशन बिश्नोई, इन्द्रा व्यास, युवा अधिवक्ता ओ.पी.हर्ष, शिक्षाविद एवं अतिरिक्त कुलसचिव डाॅ.बिठ्ठल बिस्सा,
बीकानेर प्रौढ शिक्षण समिति के अध्यक्ष ओम कुबेरा, ज्योतिर्विद हरि नारायण व्यास ‘मनासा’, विप्र नेता उमाशंकर आचार्य, एडवोकेट कुशालचंद जोशी, जनकवि बिशन मतवाला, शायर असद अली असद,
जैन कालेज के अध्यक्ष विजय कोचर, युवा नेता सुमित कोचर, संस्कृतिकर्मी महेंद्र जोशी, कवि गोपाल कुण्ठित, शिव-शक्ति मलहम के निर्माता रामदेव अग्रवाल, बृजलाल मित्तल, कवि जगदीश बारहठ सहित अनेक लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!