NATIONAL NEWS

बीकानेर में शीतलहर का असर: कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 8 से 10 जनवरी तक अवकाश, कक्षा 9 से 12 की कक्षाओं का बदला समय

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। जिले में लगातार बढ़ रही सर्दी और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक शैक्षणिक अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं पूरी तरह बंद नहीं रहेंगी, बल्कि इन कक्षाओं का संचालन परिवर्तित समय में किया जाएगा। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगी। यह व्यवस्था जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगी।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि घोषित अवकाश के दौरान विद्यालयों में शिक्षक एवं अन्य शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कार्मिक शाला समयानुसार उपस्थित रहेंगे। संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं कि आदेशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए।
आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी विद्यालय या संस्था द्वारा निर्देशों की अवहेलना की जाती है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से जिले के समस्त विद्यालयों तक पहुंचाया जाए। वहीं, अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे शीतलहर के चलते बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!