राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक अतिरिक्त कलेक्टर प्रशाशन सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
परिषद के सचिव एवं संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी संदीप गौड ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की डिजिटल न्याय के माध्यम से कुशल और तेज निपटान तय की गई है सुगम न्याय प्रणाली से आम उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान हो सकेगा ।
बैठक में नकली देसी घी प्रकरण को लेकर कार्यवाही करने, विधिक माप विज्ञान विभाग के कैम्प लगाए जाने,खुले में विक्रय किए जाने वाले पदार्थों की जांच किए जाने,भारतीय मानक चर्चा, अपेट्रोल पंपों पर कम पेट्रोल डाले जाने से संबंधित शिकायतों पर चर्चा हुई जिस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशाशन सुरेश कुमार यादवने अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए।
मीटिंग के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ कंज्यूमर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई के प्रदेश सचिव श्रेयांस बैद,जिलाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, उपाध्यक्ष संगीता शेखावत, बाबूलाल भाटी, एम पी अग्निहोत्री,महासचिव ममता सिंह,सचिव विजय पवार रजनी मेहता, अफसाना,अधिवक्ता अनिल सोनी सहित सभी ने विचार रखे।













Add Comment