
बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में बुजुर्ग दंपति के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी मिली है कि एमपी कॉलोनी के सैक्टर नंबर 3/13 में 70 वर्षीय गोपाल वर्मा और 67 वर्षीय निर्मला वर्मा के शव मिले है। पता चला है कि मकान अंदर से बंद था। दो तीन दिन से किसी प्रकार का संपर्क नहीं होने के चलते तथा घर से बदबू आने पर पडौसियों ने पुलिस का इतला दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और एफएसएल की टीम को बुलाया है। जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी भी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पीबीएम की मोर्चरी भिजवाया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति एक बेटा नोएडा और दूसरा विदेश में रहता है। जिनको पुलिस ने सूचना दे दी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या। पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। वहीं सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है। बुजुर्ग दंपति की मौत की खबर से क्षेत्रवासी स्तब्ध है।
Add Comment