
बीकानेर। जिला तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन समारोह आज आयोजित हुआ। सीनियर व सब-जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों की मेडल सेरेमनी में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्टाफ ऑफिसर अशोक शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य की प्रतियोगिताओं में भी बीकानेर के खिलाड़ी पदक जीतकर जिले का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मंगलचंद रंगा ने की। उन्होंने कहा कि बीकानेर के तीरंदाज निरंतर हर स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले समय में भी उत्कृष्ट परिणाम देंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शिवजी चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा और अधिक से अधिक बच्चों को विभागीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा।
समारोह में तीरंदाजी प्रशिक्षक गणेशलाल व्यास तथा नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन सुभाष जोशी द्वारा मुख्य अतिथि अशोक शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में गोमा देवी चमड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट वितरित की गई।
जिला तीरंदाजी संगम बीकानेर के सचिन शिवरतन रंग ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसका आयोजन 5 से 7 सितंबर तक नीमराना (अलवर) में होगा। बीकानेर जिले की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आज रवाना हो गई है।
समापन समारोह में तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी, भंवरलाल व्यास, विक्रम रंगा, सहित अनेक खिलाड़ी व प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
Add Comment