GENERAL NEWS

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा की बीकानेर जिला इकाई द्वारा दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थानउच्च शिक्षा की जिला इकाई के द्वारा आज वेटनरी फैकल्टी गेस्ट हाउस में दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु माननीय अखिल रंजन जी गर्ग, राजूवास विश्वविद्यालय के कुलगुरु माननीय श्री सुमंत व्यास, संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री रिछपाल सिंह तथा
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पश्चिम क्षेत्र प्रमुख प्रोफेसर दिग्विजय सिंह विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा उपर्णा पहनाकर स्वागत किया गया।
माननीय कुलगुरु प्रोफेसर अखिल रंजन जी गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ निरंतर अपने श्रेष्ठ विचारों के साथ अग्रसर है। वह न केवल शिक्षक हितों की समस्याओं पर विचार करता है, साथ ही सामाजिक सरोकारिता के विषयों में भी अग्रगण्य भूमिका निभाता है।
राजूवास विश्वविद्यालय के कुलगुरु माननीय सुमंत जी व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि शैक्षणिक व शैक्षिक उन्नति में हम आगे से आगे बढ़कर कार्य कर रहे हैं। अतः विद्यार्थी हितों के उन्नयन के लिए विश्वविद्यालय सदैव तत्पर एवं क्रियाशील है।
पश्चिम क्षेत्र प्रमुख प्रोफेसर दिग्विजय सिंह ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उद्देश्यों में राष्ट्र हितों को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि राष्ट्र के लिए शिक्षा, शिक्षा के लिए शिक्षक और शिक्षक के लिए समाज किस प्रकार उपयोगी हो सकते हैं इस हेतु संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है।
संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रोफेसर रिछपाल सिंह ने कहा कि संगठन निरंतर शिक्षक समस्याओं के साथ प्रशासनिक स्तर पर संवाद कायम रखता है। उसी का परिणाम है कि शिक्षकों की समस्याओं का
समाधान भी यथोचित तरीके से संपन्न होता है। प्रोफेसर रिछपाल सिंह ने समस्त इकाइयों से आग्रह किया कि संगठन की रीति व नीति के अनुरूप सभी लोगों के साथ निरंतर संवाद स्थापित किया जाए। उनकी समस्याओं को सुना जाए यह सब करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर गठित इकाइयों को निरंतर बैठकें आयोजित करनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर शशिकांत वर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर उज्ज्वल गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम में बीकानेर जिले की समस्त इकाइयों के आचार्य, सहआचार्य एवं सहायकआचार्यों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों के लिए जलपान व अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!