GENERAL NEWS

राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलगुरू होंगे डॉ. सुमंत व्यास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर को नया कुलगुरू मिल गया है। राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने विश्वविद्यालय अधिनियम, 2010 की धारा 24 (1) व 24 (4) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए डॉ. सुमंत व्यास को कुलगुरू नियुक्त किया है।

डॉ. व्यास वर्तमान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर में निदेशक (कार्यवाहक) के पद पर कार्यरत हैं। अब वे राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु पूरी होने तक, इनमें से जो भी पहले हो, कुलगुरू पद पर बने रहेंगे।

यह नियुक्ति सक्षम प्राधिकारी द्वारा सतर्कता अनापत्ति प्रस्तुत करने के अधीन होगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!