
बीकानेर ।अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजस्थान (उच्च शिक्षा ) के तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में कर्तव्य बोध दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ शशि कांत पूर्व आचार्य-गणित, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर ने कर्तव्य बोध दिवस के उद्देश्य शिक्षकों विद्यार्थियों और समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया । यदि प्रत्येक व्यक्ति केवल अधिकारों की बात करने के बजाय अपने कर्तव्य का निर्वहन ठीक ढंग से करें तो उसे अधिकार तो स्वत: प्राप्त हो जाते हैं । विकसित भारत की संकल्पना तभी संभव होगी जब हम सब राष्ट्रीय हित का सोचे और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करते हुए एक विकसित समाज का निर्माण कर लें । विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर मैत्री दत्त शर्मा ने भी छात्रों से जीवन में राष्ट्र प्रेमभावना बनाए रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ राजश्री स्वामी द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महावीर नाथ ने करते हुए आगंतुकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन इकाई सचिव डॉ अमित तंवर ने किया।










Add Comment