GENERAL NEWS

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में मनाया गया कर्तव्य बोध दिवस…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा की स्थानीय इकाई महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आज कर्त्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पश्चिमी क्षेत्र के प्रमुख डॉ दिग्विजय सिंह रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य महारानी सुदर्शन महाविद्यालय बीकानेर की प्रोफेसर विजयश्री ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर नवदीप सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
प्रोफेसर दिग्विजय सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा द्वारा पुस्तक भेंट की गई। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रोफेसर विजयश्री गुप्ता का प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा प्राचार्य नवदीप सिंह बैंस द्वारा पुस्तक भेंट की गई। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर उज्ज्वल गोस्वामी ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि कर्त्तव्यबोध हमें कर्त्तव्य परायण बनाने के लिए प्रेरित करता है। राष्ट्र सर्वोपरि है मनुष्य एक इकाई है। अतः राष्ट्रीय उन्नति में प्रत्येक इकाई कर्त्तव्य परायण एवं क्रियाशील बनकर के योगदान दे सके, यही कर्तव्य बोध दिवस मनाने का प्रयोजन है।
मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर दिग्विजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने सांस्कृतिक आध्यात्मिक आदि जीवन मूल्यों को समझते हुए जीवन में निरंतर प्रगति करने के लिए कर्त्तव्यपरायणता की आवश्यकता रहती है। प्रत्येक सफलता समाज का नेतृत्व करती है और असफलता अपने अनुभवों से समाज का मार्गदर्शन करती है। शिक्षक साथियों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर दिग्विजय सिंह ने कहा के समाज व राष्ट्र की उन्नति में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शिक्षक की भूमिका शिक्षण तक ही नहीं अपितु सामाजिक उन्नयन में भी उन्हेंअपनी भूमिका सिद्ध करनी होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर विजयश्री गुप्ता ने कहा कि
प्रत्येक मनुष्य में दो तरह का चिंतन रहता है एक अवचेतन तथा दूसरा चेतन। अवचेतन मन में चेतना जागृत होना ही वास्तव में कर्त्तव्य बोध है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन इकाई सचिव डॉ॰ राधा सोलंकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा के शिक्षा आयाम के संयोजक प्रोफेसर शशिकांत भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय संकाय सदस्य एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!