
बीकानेर। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के गवर्नमेंट प्रेस रोड़ स्थित निवास स्थान पर चल रहे गणेश उत्सव का समापन शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्री गणेश प्रतिमा का घर के आगे ही चौक में पूर्ण विधि विधान से विसर्जन के साथ हुआ।
इस अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की खोल भराई के साथ विशेष आरती की गई और पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और जय श्री गणेश के जयकारों के साथ पूरे माहौल को गुंजायमान करते हुए भक्तों ने अत्यन्त उत्साह और उमंग के साथ अगले वर्ष पुनः श्री गणेश जी के आगमन की मंगलकामना करते हुए विसर्जन किया। विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी एवं परिवारजन उपस्थित रहे।
वरिष्ठ शिक्षक नेता रवि आचार्य ने बताया कि अहमदाबाद से मंगवाई गई क्ले निर्मित पूर्णतया इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा का विसर्जन घर के आगे ही चौक में बड़े पात्र में पानी और पुष्प भरकर धूमधाम से किया गया।
भाजपा नेता मनीष आचार्य ने बताया कि कोरोना काल के बाद से प्रतिवर्ष निवास स्थान पर मुंबई और अहमदाबाद से पूर्णतया इको फ्रेंडली गणपति प्रतिमा की स्थापना और घर के आगे खुले चौक में ही विसर्जित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करने का प्रयास किया जा रहा है।
शनिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, रवि, जयंत, मनीष, गवरा, वीणा, अदिति, दृष्टि, सोमांशु, आदित्य, ऋषभ, सतीश व्यास, सरोज, विनय, प्रियंका, पुष्पा देवी, पार्थ, गजानंद, लोकेश, भारत, दुर्गा, ललिता, शोभा, ज्वाला, राधा, जगदीश, रामदेव, रमेश गौड़, लक्ष्मण शर्मा, निर्मला, हिमांगी, प्रगति, पूनम राजपुरोहित, बजरंग सिंह खींची, सोमदत्त आचार्य, पंडित देवानंद व्यास इत्यादि भक्तजन उपस्थित रहे।
Add Comment