GENERAL NEWS

सनराईज अकादमी सैकेंडरी स्कूल रानी बाजार बीकानेर के विद्यार्थियों का नाल एयरपोर्ट, बीकानेर पर शैक्षणिक भ्रमण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।सनराईज अकादमी सैकेंडरी स्कूल रानी बाजार बीकानेर के विद्यार्थियों को नाल एयरपोर्ट, बीकानेर पर शैक्षणिक भ्रमण पर आज 23 दिसंबर 2025 को ले जाया गया।एयर पोर्ट पर जाने की परमिशन, एन्ट्री, डिपार्चर सिक्योरिटी लगेज और बैगेज सिक्योरिटी, सिस्टम ,एक्स रे मशीन, एप्रोन, रनवे आदि संबंधित जानकारी के साथ ग्राउंड सुपरवाइजर भूपेन्द्र सिंह जी और चीफ इंजीनियर कम्युनिकेशन आशीष मोदी ने विद्यार्थियों को बड़े ही सरल तरीके से तकनीकी व्यवस्थाओं को समझाया। ग्राउंड तकनीकी इंजिनियर्स और क्रू टीम के कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पायलट के द्वारा रखी जाने वाली सावधानियों, एयर क्राफ्ट के टेक आफ और लेंडिग सिस्टम तथा एयर प्रेसर लिफ्ट सिस्टम आदि के बरनोली प्रिंसिपल के नियम को समझाया। प्रधानाध्यपिका श्रीमती इन्द्रा बालेचा ने बताया कि सिविल एयरपोर्ट विजिट हेतु परमिशन हेतु विवेक यादव सर,नेहल मेम , मुदिता पोपली मैम के सहयोग से सम्पन्न हुआ । एयरपोर्ट के समस्त सिक्योरिटी आफिसर्स, अन्य समस्त स्टाफ के द्वारा अपना अमूल्य समय देने के लिए हार्दिक धन्यवाद ।
विशेष रूप से आशीष मोदी सर ने अपना बहुमूल्य समय दिया इसके लिए श्री रमेश बालेचा ने उनका और समस्त स्टाफ का सबका आभार व्यक्त किया ।
विद्यार्थियों को दियातरा रामदेव जी के मंदिर में जिसका संवर्धन बड़ी खूबसूरती से नवलखा परिवार के द्वारा पर्यटन स्थल का रूप देकर किया गया है। बताया जाता है कि रामदेव पीर सा के द्वारा नवलखा परिवार के सदस्य मूलचंद जी को विशेष अनुग्रह का अहसास वरदान स्वरूप मिला। विद्यार्थियों ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण हमें सदैव याद रहेगा, आज के भ्रमण में हमने सामाजिक सरोकारों, तकनीकी विमानन और विज्ञान से जुड़ी बातों को प्रासंगिकता के साथ जाना और अनुशासन तथा सुरक्षा की महता को भी व्यवहारिक रूप से ग्रहण किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!