बीकानेर।अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के तत्वावधान में 12 जनवरी 2026 को जयपुर में कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के समर्थन में चेतावनी महारैली आयोजित होगी । रैली को सफल बनाने के लिए महासंघ की बीकानेर शाखा की तैयारी बैठक जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा की अध्यक्षता में कर्मचारी मैदान में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा ने बताया कि 14 दिसंबर को जयपुर के चेतन महा अधिवेशन में लिए निर्णय के अनुसार महासंघ के 11 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में व सात संकल्पों को पूरा करने के लिए 12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारियों की विशाल रैली आयोजित की जाएगी। सात संकल्पों में पदोन्नति विसंगति दूर करवाना एवं 8, 16, 24, 32 वर्ष की सेवा पर चयनित वेतनमान, वेतन विसंगति दूर करवाना व केंद्र के समान पे लेवल, पुरानी पेंशन योजना की सुरक्षा, संविदा एवं मानदेय कार्मिकों का नियमितीकरण, पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी करवाना व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, निजीकरण पर रोक लगाने व कर्मचारियों के मान, सम्मान व स्वाभिमान की सुरक्षा शामिल है। जिला महामंत्री मनोज सुथार ने बताया कि बीकानेर जिले से 1000 से अधिक कर्मचारी रैली में शामिल होंगे। सोमवार से कर्मचारी नेता सभी ब्लॉक व जिला कार्यालयों में संपर्क अभियान चलाकर कर्मचारियों से संपर्क कर रैली में शामिल होने का अनुरोध करेंगे। बैठक में कर्मचारी नेता आनंद पारीक, संजय पुरोहित, मालाराम चौधरी, बलबीर तर्ड, गोपाल सिंह राजपुरोहित, रावताराम डूडी, मकबूल अहमद, अरुण गोदारा, गोविंद भार्गव ,सुरेंद्र भाटी ,देवेंद्र जाखड़, लक्ष्मी नारायण प्रजापत, महेंद्र पवार, रवि बिश्नोई, श्याम देवड़ा आदि शामिल हुए।
12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारियों की चेतावनी महारैली…














Add Comment