GENERAL NEWS

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण व प्रतिभा सम्मान समारोह

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बीकानेर की ओर से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में पूरी टीम के साथ गरिमामय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित अतिथियों एवं प्रतिभाओं में श्री ऋषि सुधांशु पाण्डेय (RAS), उपायुक्त, बीकानेर विकास प्राधिकरण बीकानेर, शल्य चिकित्सा विभाग डॉ. भूपेन्द्र शर्मा , प्राचार्य, एस.पी. मेडिकल कॉलेज, बीकानेर डॉ. नजमुल हसन, एसोसिएट प्रोफेसर, एस.पी. मेडिकल कॉलेज, बीकानेर एडवोकेट अजय पुरोहित, अध्यक्ष, बार काउंसिल, बीकानेर श्री धीरेंद्र शेखावत, थानाधिकारी, कोटगेट, बीकानेर, रमेश पुरोहित शामिल रहे।

इसके अतिरिक्त श्री पियूष सोढ़ी को मलेशिया में आयोजित मिस्टरदृमिस यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग चौंपियनशिप में क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण तथा वॉरियर्स श्रेणी में रजत पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। श्रीमती रमणदीप सोढ़ी जी को इसी प्रतियोगिता में वूमेन फिगर एवं ग्लैमर श्रेणी में रजत तथा मोनोकिनी श्रेणी में कांस्य पदक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना का चित्र भेंट किया गया, जो संविधानिक मूल्यों, लोकतंत्र एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति सम्मान का प्रतीक रहा।
झंडारोहण के पश्चात सभी ने शुभकामनाएँ दीं तथा युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। समारोह राष्ट्रभक्ति, सम्मान और सामाजिक एकता की भावना से ओत-प्रोत रहा।

समारोह में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव संजय जैन साँड, नरपत सेठिया
, वेद प्रकाश अग्रवाल, प्रेम रतन जोशी, कमल बोथरा, सुशील कुमार यादव, मनोज सोलंकी, साजिद सुलेमानी, समुन्द्र सिंह राठौड़, तोलाराम चांडक, भंवर सिंह राजपुरोहित, बजरंग सेवग, विनोद भोजक, पानमल डागा, दामोदर मोहश्वरी, गोपीकिसन गहलोत, सत्यनारायण सिंगोदिया, एडवॉकेट प्रशांत तंवर, हेतराम गौड, पवन के राजपुरोहित,योगेश खत्री, अनिल सोनी, ,दिलीप मोंगा, विक्की जैन, विनोद गोयल उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का मंच संचालक ज्योति प्रकाश रंगा ने किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!