आज भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) के जन्मदिन के अवसर पर कैंसर एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों एवं उनके परिजनों की निशुल्क भोजन सेवा का कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) और कार्यक्रम संयोजक कौशलेश गोस्वामी ने बताया कि बीकानेर में मां रोटी बैंक निशुल्क भोजन सेवा संचालक एवं सेवादार मो. इकबाल और उनकी टीम के द्वारा 4 दिसंबर 2016 से रोजाना यह सेवा जारी है। मो. इकबाल द्वारा संचालित यह प्रकल्प मानवता की सेवा की अद्भुत मिसाल है।
कार्यक्रम सहसंयोजक राकेश शर्मा एवं कार्यक्रम प्रभारी दिनेश माथुर ने कहा कि निस्वार्थ कार्य से संचालित यह सेवा साधुवाद की पात्र है। मां रोटी बैंक निशुल्क भोजन सेवा में सेवादार मो. इकबाल और उनकी टीम राजू,उनकी धर्मपत्नी सुनीता राजू, नन्ही बिटिया तेजेश्वरी के साथ दिनेश पुरोहित जो कि पिछले लगभग पांच सालों से रोजाना 20 रोटी अपने साथ लेकर आते हैं।
बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) और पूरी बीकाणा इकाई ने गरीब मरीज और उनके परिवारजन को भोजन सेवा और मानसिक सहयोग के लिए मो. इकबाल और उनकी पूरी टीम को साधुवाद दिया।
साथ ही आज के दिन मां रोटी बैंक निशुल्क भोजन ने जो आज सेवा का मौका दिया इसके लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।











Add Comment