बीकानेर।राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नये सत्र पर नव प्रवेशित छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया । महाविद्यालय की द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्रथम वर्ष की छात्राओं का महाविद्यालय में स्वागत कार्यक्रम के रूप में इस पार्टी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के हॉल में हुअर जहॉं कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना के साथ हुआ । कार्यक्रम मे महाविद्यालय की पूर्व छात्राएं परमेश्वरी सुथार और दिपीका सुथार ने निर्णायक की भूमिका अदा की । प्रथम राउण्ड में रैम्प वॉक हुआ जिसमें 24 छात्राओं ने हिस्सा लिया । द्वितीय राउण्ड में प्रतिभागियों का परिचय हुआ जिसमें सभी ने अपना परिचय दिया । तीसरे राउण्ड में निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे जिनकेे प्रश्नों का जवाब दिया गया और उसके आधार पर मिस फ्रेशर, मिस ब्यूटीफुल और मिस कॉन्फिडेंट का चयन किया । कार्यक्रम में कई रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें मुस्कान सुथार, कुमकुम जैन और अन्य छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी ।
कार्यक्रम के अन्त में मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का निर्णय दिया गया जिसमें मिस फ्रेशर का ताज सगुन कंवर दईया को पहनाया गया और मिस ब्यूटीफुल श्वेता मारू और मिस कॉन्फिडेंट पूर्वा मारू रही । कार्यक्रम का संचालन सीडीडीएम विभाग की छात्रा अंशिका गौड, प्रार्थना बोहरा तथा टीडी विभाग की छात्रा देवेशी वशिष्ठ ने किया । कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष वन्दना खट्टर, सुशीला बाटन, अरूण बाकोलिया, डिग्री प्रभारी सुश्री भूमिका परमार, छात्र शाखा प्रभारी श्रीमती नीलम राजपुरोहित, अनीता राजोरिया, सपना दिनोदिया, मंजू सुथार उपस्थित रहे । सभी स्टाफ सदस्यों ने नव प्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय में अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहने की सलाह दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की ।

















Add Comment