
बीकानेर, 4 अगस्त। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन श्री गोपाल अग्रवाल के भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर के कोषाध्यक्ष पद पर मनोनयन होने पर क्लब की ओर से हर्षोल्लासपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क्लब की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी क्लब रॉयल्स के अनेक सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन श्री सुनील चमड़िया और सचिव रोटेरियन श्री विपिन लड्ढा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर रोटेरियन श्री गोपाल अग्रवाल का सम्मान किया तथा उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रोटेरियन श्री आनंद आचार्य, रोटेरियन श्री राजेश बवेजा, रोटेरियन श्री मनोज कुड़ी, रोटेरियन श्री पंकज पारीक, रोटेरियन श्री देवेंद्र तंवर, रोटेरियन श्री ऋषि धामू, रोटेरियन श्री जगदीप ओबेरॉय, रोटेरियन डॉ. विशाल गौड़, रोटेरियन श्री हरजीत सिंह, रोटेरियन श्री पुष्पेंद्र सिंह, रोटेरियन श्री राजीव खत्री, रोटेरियन श्री रमेश अग्रवाल, रोटेरियन श्री राजीव अग्रवाल, रोटेरियन श्री विनोद माली, रोटेरियन सीएस नितेश रंगा, रोटेरियन सीए दीपक व्यास, रोटेरियन डॉ. मनोज सांवळ, रोटेरियन श्री सचिन शर्मा, रोटेरियन श्री हंसराज बिश्नोई, रोटेरियन श्री दीपक चमड़िया सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्यों ने भाग लिया और रोटेरियन श्री गोपाल अग्रवाल को इस नवीन उत्तरदायित्व के लिए हार्दिक बधाई दी।
क्लब के सदस्यों ने विश्वास जताया कि रोटेरियन श्री गोपाल अग्रवाल संगठन में अपने अनुभव और समर्पण से नई ऊर्जा का संचार करेंगे तथा बीकानेर शहर की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर गोपाल ने स्वागत उद्बोधन में उपस्थित रोटेरियन का आभार व्यक्त करते हुवे बीकानेर के विकास और सामाजिक समरसता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
Add Comment