बीकानेर, 28 दिसम्बर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन,रानी बाजार बीकानेर की कार्यकारिणी की रविवार को हुई सभा में सर्व सम्मति से संस्थापक ट्रस्टी, गणेश लाल सहदेवडा सोनी को अध्यक्ष,लीलाधर बुटण सोनी को सचिव तथा मांगी लाल कूकरा सोनी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। निर्वतमान अध्यक्ष बद्री नारायण सोनी ने नए अध्यक्ष गणेश लाल सहदेवड़ा को अपना पद भार संभलवाया।
इस अवसर पर श्री मैढ़ क्षत्रिय सोनी ट्रस्ट के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन के वरिष्ठ ट्रस्टी शिव कुमार मांडण, प्रेम डांवर, गोपाल भू्रण तथा संजय बुटण सहित 25 में से उपस्थित 17 ट्रस्टियों ने भवन के विकास के बारे में चर्चा की तथा नई कार्यकारिणी को शुभकामना दी ।
श्री मैढ़ क्षत्रिय सोनी ट्रस्ट के गणेश लाल सहदेवड़ा अध्यक्ष,लीलाधर सचिव व मांगी लाल कोषाध्यक्ष मनोनीत…














Add Comment