GENERAL NEWS

बीकानेर संभाग में आयोजित होगा ‘गंगनहर: सुशासन के सौ वर्ष’ समारोह….

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल की पहल पर होगा समारोह: पांच दिसंबर 2025 से 26 अक्टूबर 2027 तक होंगे विभिन्न आयोजन

फिरोजपुर से होगी शुरुआत, शिवपुर हैड पर समापन, बीकानेर-चूरू-हनुमानगढ़ में भी होंगे आयोजन

सौ साल के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले होंगे सम्मानित, संभाग के अगले सौ साल के विकास का बनेगा रोडमैप

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने ली पहली बैठक, संभाग भर के आला अधिकारी रहे मौजूद

बीकानेर, 1 नवम्बर। गंगनहर के शिलान्यास से लेकर इसके निर्माण कार्य के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बीकानेर संभाग में ‘गंगनहर: सुशासन के 100 वर्ष’ राज्य स्तरीय समारोह मनाया जाएगा। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल की पहल पर आयोजित होने वाले इस समारोह में 5 दिसंबर 2025 से लेकर 26 अक्टूबर 2027 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री मेघवाल ने शनिवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में इससे संबंधित पहली बैठक ली तथा सभी अधिकारियों को इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने बताया कि 5 दिसंबर 1925 को बीकानेर के तात्कालिक महाराजा गंगासिंह ने फिरोजपुर पंजाब में गंगनहर का शिलान्यास किया तथा 26 अक्टूबर 1927 को गंगनहर का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। इसके उद्घाटन समारोह में महाराजा गंगासिंह के निमंत्रण पर पंडित मदन मोहन मालवीय, लॉर्ड इरविन तथा अन्य तात्कालिक महाराजा, श्रीगंगानगर के शिवपुर हैड आए। इस दौरान भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि गंगनहर ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ बीकानेर और चूरू आदि क्षेत्रों को नई पहचान दी। गंगनहर के कारण आज राजस्थान ‘हरित पट्टी’ और ‘अन्न भंडार’ के रूप में विकसित हुआ है। यहां कृषि और औद्योगिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास की राह खुली है।

श्री मेघवाल ने बताया कि इस उपलब्धि के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संभाग भर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत 5 दिसंबर 2025 को फिरोजपुर से ‘राज्य स्तरीय शताब्दी समारोह’ के साथ होगी। इस दौरान एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी। इसमें इस नहर के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों तथा नहर आने से इस क्षेत्र में हुए चहुंमुखी विकास का उल्लेख किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जानकारी वर्तमान पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 5 दिसंबर 2025 से 26 अक्टूबर 2027 तक चलने वाले इस राज्य स्तरीय शताब्दी समारोह में प्रत्येक मंडी और हर कस्बे में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान नहर के निर्माण से क्षेत्र में होने वाले लाभ के बारे में बताया जाएगा। साथ ही आगामी 100 वर्ष में संभाग के विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा। इसके लिए आमजन से सुझाव भी प्राप्त किए जाएंगे। इस राज्य स्तरीय समारोह के दौरान बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बड़े कार्यक्रम होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वर्ष 1927 से वर्ष 2027 तक के 100 वर्षों में जन्मे 100 विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान हनुमानगढ़ में किया जाएगा। यह वे लोग होंगे, जिन्होंने संभाग में रहकर कार्य किया और विशेष उपलब्धि हासिल की। वहीं बीकानेर में बीकानेर-जयपुर रोड स्थित ‘धरती धोरां री’ में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें ऐसे 100 लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिनका जन्म बीकानेर संभाग में हुआ, लेकिन उन्होंने देश और दुनिया के विविध क्षेत्रों को अपनी कर्मभूमि बनाकर संभाग का नाम रोशन किया। बैठक के दौरान ऐसे कई नाम पर चर्चा की गई।

श्री मेघवाल ने बताया कि चूरू में आयोजित कार्यक्रम में संभाग के ऐसे सौ किसानों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने कृषि की नवीन तकनीकों को अपनाया और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने बताया कि इस समारोह का समापन कार्यक्रम 26 अक्टूबर 2027 को श्रीगंगानगर जिले के शिवपुर हैड में होगा। जिसे ‘राजस्थान के सुशासन की शताब्दी गाथा महोत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा।

श्री मेघवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय शताब्दी समारोह के लिए जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कमेटी गठित की गई है। वहीं संभाग स्तर पर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी में बीकानेर संभाग के चारों जिलों के जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक सहित जल संसाधन के मुख्य अभियंता को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में के तीन विशेषज्ञों की समिति का गठन भी किया जाएगा, जो इस आयोजन का सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने में सहायक होंगे।

बैठक में संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा, पुलिस महानिरीक्षक श्री हेमंत शर्मा, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) श्री सुरेश यादव, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) श्री रमेश देव सहित जल संसाधन एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं संभाग के अन्य जिलों के जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!