बीकानेर, 9 नवम्बर। घूमर महोत्सव के तहत पंजीकरण करवाने वाले प्रतिभागियों के लिए 7 दिन का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक तथा महोत्सव पंजीकरण नोडल अधिकारी महेश व्यास ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम महारानी स्कूल सभागार में होगा। जहां व्यक्तिगत और समूह प्रतियोगिता के प्रतिभागी प्रशिक्षण ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण 10 से 17 नवम्बर तक प्रातः 11 से सायं 6 बजे तक आयोजित होगा। प्रशिक्षण मानसी सिंह पवार द्वारा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 19 नवंबर को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में घूमर महोत्सव का आयोजन होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।













Add Comment