NATIONAL NEWS

राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय: अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र विद्यार्थियों का होगा प्रवेश…

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 24 जुलाई। अल्पसंख्यक विभाग विभाग द्वारा सत्र 2025-26 में नए सत्र से आवासीय विद्यालय बीकानेर, बालक छात्रावास (बीकानेर व खाजूवाला) एवं बालिका छात्रावास (बीकानेर) का संचालन किया जाएगा। आवासीय विद्यालय एवं छात्रावासों में नव प्रवेश के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में कार्यालय की टीम द्वारा बज्जू, बिजेरी, कोलायत आदि अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों से डोर-टू-डोर संपर्क किया गया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने बताया कि 1 जुलाई से शुरू हो चुके आवासीय विद्यालय एवं 1 अगस्त से प्रारंभ हो रहे छात्रावासो में जरूरतमंद प्रतिभावान अल्पसंख्यक समुदायक (यथा जैन, बौद्ध, मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, पारसी) विद्यार्थियों का अधिकाधिक प्रवेश करवाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम अधिकारी प्रतीक्षा शर्मा ने बताया कि राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा जिले में राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय संचालित हैं। यहां कक्षा 6 से 8 तक अल्पसंख्यक समुदाय के बालकों का प्रवेश होता है। यह विद्यालय सत्र 2023-24 से संचालित है। सत्र 2024-25 के कक्षा 8 का परिणाम श्रेष्ठ रहा है। उक्त विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी को खाना-पीना रहना युनिफॅार्म, जूते, मोजे, साबुन तेल व 1500 रुपये प्रतिवर्ष डी.बी.टी. आदि की सुविधा रहती है। प्रतीक्षा शर्मा ने यह भी बताया की राज्य सरकार द्वारा राजकीय अल्पसंख्यक बालक एवं बालिका छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। बीकानेर जिला मुख्यालय पर बालक एवं बालिका तथा खाजूवाला में बालक छात्रावास संचालित है। उक्त छात्रावासों में कक्षा 9 से उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राऐं प्रवेश ले सकते है। आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास संचालन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी इस विभाग की वेबसाईट https://minority.rajasthan.gov.in पर अथवा कार्यालय चौपडा कटला रानी बाजार में व्यक्तिगत सम्पर्क कर सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!