GENERAL NEWS

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े करेंगे लोकार्पण…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर छात्रों की सृजनात्मक गतिविधियों का उत्कृष्टता केंद्र : प्रो.निमित चौधरी, कुलगुरु

कोटा, 27 अक्टूबर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय-कोटा के नवनिर्मित स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किशनराव बागड़े 29 अक्टूबर को प्रात:11 बजे विधिवत लोकार्पण करेंगे। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय उप मुख्यमंत्री एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, अध्यक्षता माननीय कुलगुरु प्रो.निमित चौधरी, सम्मानित अतिथि के रूप में श्री संदीप शर्मा, माननीय विधायक कोटा दक्षिण एवं श्री ललित मीणा, माननीय विधायक किशनगंज, कोटा जिला प्रशासन के अधिकारीगण, कुलसचिव श्रीमती भावना शर्मा, वित्त नियंत्रक बाबूलाल मीणा, विश्वविद्यालय प्रशासन के विभिन्न अधिकारीगण सहित आमंत्रित अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। कुलगुरु प्रो. निमित चौधरी ने कहा कि इस एक्टिविटी सेंटर के निर्माण का मुख्य उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है ताकि वे केवल पढ़ाई तक सीमित न रहें बल्कि नेतृत्व,टीमवर्क, सामुदायिक, सामाजिकता और रचनात्मकता कौशल जैसी क्षमताएँ भी विकसित कर सकें। यह केंद्र छात्रोंके सह-शैक्षणिक और रचनात्मक विकास में सहायक सिद्ध होगा।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विवेक पांडे एवं डॉ.डीके पलवलिया ने बताया कि लगभग 8 करोड़ की लागत एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पाठ्येतर गतिविधियों के सफल संचालन हेतु एक समर्पित क्षेत्र स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का निर्माण किया गया है। इस सेंटर में ऑटोमोबाइल, एरोनॉटिकल, रोबोटिक, फोटोग्राफी,म्यूजिक, आर्ट, कॉलेज फेस्ट गतिविधियों के लिए कुल 7 एक्टिविटी रूम, 3 एक्टिविटी हॉल, 4 इवेंट हॉल, 1 कॉन्फ्रेंस हॉल,1 चेयरमैन रूम सहित स्टोरेज की व्यवस्था हैं। यह सेंटर छात्रों के समग्र विकास, रचनात्मकता, और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। जहाँ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, कला, संगीत, और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के आयोजन के साथ छात्रों के हुनर का विकास होगा। स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर की चेयरमैन डॉ राजश्री तापड़िया एवं डॉ मनीषा भंडारी ने कहा कि इस सेंटर में सांस्कृतिक गतिविधियाँ, खेल प्रतियोगिताएँ, लीडरशिप और प्रबंधन, सोशल सर्विस, कैरियर और पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने सहित विद्यार्थी विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां संचालित होगी। यह सेंटर छात्रों के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व निर्माण, और सामाजिक चेतना के लिए एक महत्वपूर्ण मंच का कार्य करेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!