एक कदम संस्कृति की ओर

बीकानेर।रानी बाजार बीकानेर एवं सन राईज करुणा इन्टरनेशनल क्लब के तत्वावधान में आज 6 अगस्त को, भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत सकारात्मक भाव से भावित बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर नाटक से संबंधित सर्वोच्च साहित्यिक मोहन राकेश सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध लेखिका और रंगकर्मी संगीता शर्मा एवं दयानंदजी शर्मा, रंगकर्मी श्री मती संतोष गौड,वरिष्ठ संस्कृत विद्यालय से प्राचार्या उषा सारस्वत एवं बाल किशोर गृह से संध्या द्विवेदी अतिथि तथा सेवा निवृत्त, डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा निदेशालय, बीकानेर, तरूण कुमार गोड मुख्य अतिथि उपस्थित थे। शाला प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंद्रा बालेचा ने श्रावण के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि हमारी भारतीय संस्कृति,को जागरूक और सक्रिय बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि विद्यालय स्तर से ही बच्चों में लोक गीतों तथा विभिन्न त्योहारों को मनाने की जानकारी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के द्वारा जीवन को खुशहाल व रोमांचक बनाया जा सकता है। विद्यालय में शिक्षा का अर्थ यह नहीं है कि पाठ्य-पुस्तकों का अध्ययन करवाया जाकर केवल प्रतिवर्ष परीक्षा में सफलता हासिल कर लेना वरन शिक्षित होने का अर्थ है कि बच्चे मानवीयता को जीवंत करते हुए अपने धर्म के अनुसार कर्म करते हुए उत्कृष्टता के साथ जीवन को प्रेरक बनाए। कार्यक्रम का संकलन व संयोजन सीमा पंवार , काजल बजाज , सूरज कंवर ,अन्नपूर्ना और ज्योति ने किया| प्रधानाध्यापिका ने कहा कि नवाचारों की कड़ी सावन स्पेशल कार्यक्रम में नन्हे बच्चों की मनमोहक तथा भाव-भंगिमाओं से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ एक पेड़ मां के नाम संगीता शर्मा एवं इंद्रा बालेचा ने वृक्ष लगाकर तथा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया। विभिन्न लोक संस्कृति के गीतों की धुन पर थिरकते हुए, सावन की मस्ती में झूमते हुए आनन्द के साथ हरियालो सावन को सार्थक करते हुए प्रस्तुतियां देने वाले सभी बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया |
Add Comment