NATIONAL NEWS

बीकानेर में हुनर सीजन 3 के लिए जबरदस्त उत्साह, नहीं होगी ऑन स्पॉट एंट्री, दिखाना है हुनर तो तुरंत करवा लो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पढ़ें ख़बर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। हुनरबाजों के पसंदीदा कार्यक्रम हुनर का सीजन 3 अब बिल्कुल नजदीक आ चुका है। रंगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुनर सीजन 3 में भी सभी तरह के हुनरमंदों को मंच प्रदान किया जाएगा। हुनर सीजन 3 भी दो चरणों में आयोजित होगा। रंगत फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि पहले चरण में 14 अक्टूबर की शाम 4 बजे से नॉन स्टेज प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। जिसमें ड्रॉइंग, पेंटिंग, डेकोरेशन आर्ट, आर्ट वर्क, हैंडीक्राफ्ट, मेंहदी, रंगोली, मेकअप, नेल आर्ट, हेयर स्टाइल सहित हर प्रकार की नॉन स्टेज आर्ट के लिए अवसर होगा।
हुनर सीजन-3 का दूसरा चरण 15 अक्टूबर की शाम 4 बजे रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में आयोजित होगा। यहां टू मिनट स्टेज शो आयोजित होगा। इसमें नृत्य, गायन, वादन, मिमिक्री, एक्टिंग, कविता, शायरी, ट्रेडिशनल मॉडलिंग, विचित्र वेशभूषा, देव व देवी रूपा, बहरूपिया, स्टोरी टेलिंग, जादू, कॉमेडी, साफा-पगड़ी सहित विभिन्न तरह की स्टेज प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
टीम हुनर सीजन 3 की वरिष्ठ सदस्य राजकुमारी व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में शहर की विशिष्ट हस्तियां शिरकत करेगी। वहीं प्रसिद्ध कल्चर मोटिवेटर व सांस्कृतिक आइकन मिस मूमल 2023 गरिमा विजय हुनर की ब्रांड एम्बेसडर है। वहीं नोखा रोड़, गंगाशहर स्थित गोकुल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, मंदिर ब्रांड भुजिया एंड नमकीन, खादी ग्रामोद्योग विकास संस्थान, झझू व रिषभ कंप्यूटर्स, बोथरा कॉम्प्लेक्स हुनर के लिए सौजन्य प्रदान कर रहे हैं।
कुशाल शर्मा ने बताया कि हुनर के प्रति बीकानेर का रुझान देखते हुए कार्यक्रम को समय पर शुरू व पूर्ण करने के लिए विशेष योजना बनाई गई है। इस बार ऑन स्पॉट एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। इच्छुक हुनरमंदों को 12 अक्टूबर तक 7014330731 पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस बार टू मिनट स्टेश शो में अधिकतम 80 हुनरमंदों को ही मौका दे पाएंगे। वहीं नॉन स्टेज कैटेगरी में अधिकतम सीमा नहीं रहेगी।
हुनर को सफल बनाने के लिए राजकुमारी व्यास, शांति ओझा, कुशाल शर्मा, सोनू त्रिपाठी, कुशल बाफना, शशिराज गोयल, हर्षिता शर्मा, अर्पिता शर्मा, खुशी गहलोत, मयंक सेठिया, मोहित पुरोहित, केशव आचार्य, हितेश छाजेड़, सुनील शर्मा आदि श्रम व समय लगा रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!