GENERAL NEWS

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आमजन को त्वरित, निशुल्क व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने पर जोर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिवंगत आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता को दी श्रद्धांजलि

बीकानेर, 29 दिसंबर। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने कहा कि जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार आमजन को त्वरित, निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए जिला स्तर के साथ-साथ ब्लॉक एवं सेक्टर स्तर से भी पुख्ता मॉनिटरिंग की जाए। बैठक की शुरुआत दिवंगत जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता को श्रद्धांजलि देते हुए की गई। मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण में डॉ गुप्ता के अविस्मरणीय योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर गुप्ता के पुत्र डॉ आयुष गुप्ता एवं परिजन मौजूद रहे।

बैठक मे सीएमएचओ डॉ साथ ने सभी स्वास्थ्य योजनाओं व सेवाओं की एजेंडा वार प्रगति रिपोर्ट सदन में रखते हुए कम उपलब्धि वाले चिकित्सा संस्थानों को जल्द सुधार करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सिविल विंग के अधिकारियों के साथ नवीन स्वीकृत चिकित्सा संस्थानों के भूमि आवंटन, नवनिर्माण तथा हैंड ओवर संबंधी मुद्दों पर संस्थान वार चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने मौसमी बीमारियों, असंक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम तथा मां योजना की प्रगति समीक्षा की। जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान जांच योजना, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम तथा सिलिकोसिस नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि जांच योजना में बीकानेर जिला राजस्थान में दूसरे स्थान पर काबिज है वही जिले में मदर लैब, हब एवं स्पोक मॉडल लागू होने जा रहा है जिसके अंतर्गत जांचें केंद्रीय कृत की जाएगी। जिला ड्रग हाउस प्रभारी डॉ नवल गुप्ता द्वारा निशुल्क दवा योजना तथा आईएचएमएस पोर्टल से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। डीपीओ सुशील कुमार ने आईपीएचएस पोर्टल तथा मिशन कर्मयोगी के बारे में चर्चा की। जिला लेखा प्रबंधक राजेश सिंगोदिया द्वारा आरएमआरएस के व्यय प्रबंधन तथा एसएनएस स्पर्श पोर्टल द्वारा भुगतानों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसी प्रकार बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम, एफसीएम पिंक पखवाड़ा, टीकाकरण व राज हेल्थ पोर्टल जैसे विषयों पर ब्लॉक वार प्रगति समीक्षा की गई।
बैठक में पीबीएम अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ गौरी शंकर जोशी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीपीओ तथा विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

निशुल्क दवा योजना में 44 महीनो से लगातार पहले स्थान पर बीकानेर*
मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला लगातार 44 महीनो से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने योजना प्रभारी डॉ नवल गुप्ता, चिकित्सा अधिकारियों तथा सभी फार्मेसिस्ट को बधाई दी। जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर पीएचसी दंतोर के लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रताप सिंह तथा ब्लॉक सीएमओ डॉ मुकेश मीणा को, दूसरे स्थान पर पीएचसी जांगलू की प्रभारी डॉ राजश्री सोनी तथा बीसीएमओ डॉ कैलाश गहलोत को तथा तीसरे स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरेरा की ओर से ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील जैन व बीपीओ ऋषि कल्ला को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वही कूदसू, दासौड़ी व बाधनू प्रभारी को सुधार के निर्देश दिए गए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!