
गंगाशहर।प्रेमरतन राठी परिवार, गंगाशहर-कोलकाता द्वारा गंगाशहर में नोखा रोड़, पुराने बस स्टेण्ड पर
फकीरचन्द सूरजमल राठी जल मन्दिर का
नवीनीकरण करवा कर दिनांक 07 सितम्बर, रविवार को प्रातः 11.00 बजे लोकार्पण किया जायेगा। विश्वैसर भट्टड़ ने बताया कि इस प्याऊ का निर्माण सन् 1958 में सूरजमल राठी ने अपने पिताश्री फकीरचन्द राठी की पावन स्मृति में करवाया था। समय के साथ इसमें नवीनीकरण की आवश्यकता थी। सूरजमल जी के पुत्र प्रेमरतन राठी परिवार ने वर्तमान में इसका नवीनीकरण करवा कर इस प्याऊ में शीतल व शुद्ध जल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर, वाटर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक सेंसर सहित वाटर टैंक आदि की समुचित सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। नृसिंहदास भट्टड़ ने बताया कि इस प्याऊ के नवीनीकरण में गंगाशहर नागरिक परिषद् के जतनलाल दूगड़, सम्पतलाल दूगड़, बच्छराज रांका, महेन्द्र चौपड़ा आदि के साथ ही सुरेश माली, ओमजी जाजड़ा आदि का मार्ग दर्शन एवं सहयोग मिला है।
Add Comment