GENERAL NEWS

नवरात्रि और नेशनल डॉटर्स डे पर निर्विकल्प फाउंडेशन, मरू शक्ति तथा पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट का नवाचार : एकल पुत्री संतान का माता पिता के साथ किया सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नवरात्रि और नेशनल डॉटर्स डे पर निर्विकल्प फाउंडेशन, मरू शक्ति तथा पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट का नवाचार
एकल पुत्री संतान का माता पिता के साथ किया सम्मान

बीकानेर, 28 सितम्बर। नेशनल डॉटर्स डे और नवरात्रि के अवसर पर निर्विकल्प फाउंडेशन तथा मरुशक्ति द्वारा पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रविवार को राजमहल होटल में ‘गौरव बिटिया गौरवान्वित माता-पिता कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। इस दौरान एकल पुत्री संतान और उनके माता-पिता का सांझा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर भाजपा अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ थी। उन्होंने कहा कि शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्र के दौरान बेटियों का सम्मान अच्छी परंपरा है। यह समाज में बेटियों के प्रति मान-सम्मान तथा प्रतिष्ठा में और अधिक वृद्धि करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। इसमें निर्विकल्प और मरूशक्ति की जैसी संस्थाओं का आगे आना अच्छे संकेत हैं।

पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल ने कहा कि आज के दौर में बेटियां किसी से काम नहीं हैं। बेटियों ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है। उन्होंने कहा कि बीकानेर की यह बेटियां भी आगे जाकर शहर का नाम देश और दुनिया में रोशन करेंगी।

सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. विमल डुकवाल ने कहा कि आज समाज में जागरूकता आई है और बेटियों को भी आगे बढ़ने के समान अवसर मिलने लगे हैं, लेकिन अभी तक अंतिम छोर तक इस जागरूकता को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि राजनीति, खेल, विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान और रक्षा क्षेत्र में बेटियों का आगे आना समृद्ध भारत की तस्वीर है।

कार्यक्रम संयोजक और निर्विकल्प फाउंडेशन के फाउंडर डायरेक्टर डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ऐसी जो बेटियों का सम्मान उनकी माता-पिता के साथ किया गया जो अपने माता-पिता की एकल संतान हैं। इनमें मानवी जोशी, इंद्राक्षी आचार्य, रेशु माथुर, कामाक्षी पारीक, इशिप्ता अरोड़ा, पलक व्यास, परिणीति पुरोहित, तनुश्री गुप्ता, नव्या परमार तथा पूर्वा श्रीमाली सम्मिलित रही। सभी बेटियों को साफा अभिनंदन पत्र गिफ्ट हैंपर प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र जैन ने भी विचार रखे। डॉ. हरि शंकर आचार्य, विशाल भारद्वाज, ज्योति स्वामी और अलका पारीक ने बेटी से जुड़े विषयों पर कविताएं प्रस्तुत की। जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना ने आभार जताया।

इस दौरान राजेश चूरा, अनुज मित्तल, रितु मित्तल, मुदित खजांची, सुमति सुराणा, राजकुमारी, शरद दत्ता आचार्य, हजारी मल देवड़ा, किरण कुमार मूंदड़ा, डॉ. अनंत नारायण जोशी, कल्याण राम सुथार, महावीर बैद, भूपेंद्र रुस्तगी, रघुवीर झंवर, डॉ अमित व्यास, अरुण व्यास, किशन, सुनील शर्मा, जगदीश सोनी, डॉ नीलम जैन, सुनीलम पुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद रहे। पगड़ी विशेषज्ञ पवन व्यास ने सभी बेटियों को साफा पहनाया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!