NATIONAL NEWS

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन 8 को

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 08 अक्टूबर, 2025 को विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु विश्वविद्यालय परिसर में स्थित ‘‘रम्मत पार्क’’ में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उप निदेशक, उप क्षेत्रीय रोजगार हरगोविन्द मित्तल के अनुसार जिला प्रशासन बीकानेर के सहयोग से इस रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है जिसमें वित्तीय, सोलर, बैकिंग, विपणन एवं अन्य उद्योगों से जुड़ी विभिन्न कम्पनियां विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु उपलब्ध रहेगी। रोजगार मेले का शुभारम्भ प्रातः 10ः00 बजे बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास एवं महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा किया जाएंगा। 
विश्वविद्यालय के कुलसचिव कुणाल राहड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन विद्यार्थियों के लिए सवर्णिम अवसर है जिसके द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों के साथ-साथ सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी इस मेले से लाभान्वित हो सकेंगे। रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 503 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवा लिया है। 
  विश्वविद्यालय के प्लेसमेन्ट प्रभारी फौजा सिंह एवं सह प्रभारी मानकेशव सैनी के अनुसार विश्वविद्यालय प्लेटफार्म के माध्यम से अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ-साथ पूर्व विद्यार्थी भी इस शिविर से लाभान्वित होंगे।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!