GENERAL NEWS

महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन (मी.सो.) बीकानेर ग्रेटर केंद्र एवं महिला मंडल स्कूल के सयुंक्त तत्वावधान निशुल्क दन्त चिकित्सा तथा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर/ महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन (मी.सो.) बीकानेर ग्रेटर केंद्र एवं महिला मंडल स्कूल के सयुंक्त तत्वावधान निशुल्क दन्त चिकित्सा तथा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन बुधवार को महिला मंडल सभागार में किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद गजेन्द्र सिंह राठौड थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी डाॅ.नरेश गोयल ने की तथा विशिष्ट अतिथि साहित्यकार कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी रहे।
शिविर संयोजक एडवोकेट महेंद्र कुमार जैन ने बताया की उद्घाटन अवसर पर गजेन्द्र सिंह राठोड़ ने कहा कि बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आये , इसलिए ऐसे शिविर आयोजित होते रहने चाहिए।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ.नरेश गोयल ने विचार रखते हुए कहा कि संस्था सेवा, संस्कार व स्वालंबन पर पूरा ध्यान देती है परन्तु सेवा के रूप में विभिन्न तरह के केम्प आयोजित किये जाते है।
विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र जोशी ने कहा कि विभिन्न स्कूलों में आवश्यकतानुसार बच्चो को यूनिफार्म, जूते, जुराब आदि भी वितरित करती रही है I जोशी ने कहा की दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की कोशिश होगी जिससे दिव्यांग बच्चे स्वालम्बी बन सके I
इस अवसर पर किरण कुमार मुन्ध्ड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा की आज आवश्यकता है कि हम स्कूल के बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाये क्योंकि आजकल मोबाइल के कारण बच्चों के नेत्रों में काफी तकलीफ हो रही है, इसलिए नेत्र के प्रति बच्चों को शिक्षित करना जरूरी है, शिविर में सयोजक द्वारा शाला को 100 सेनेटरी पैड निशुल्क वितरित किये गए।
आज शिविर के सह संयोजक श्याम जोशी की तरफ से विशेष सहयोग रहा तथा दंत चिकित्सा में डॉ. दिव्या का भी विशेष सहयोग रहा I
इस शिविर में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती बीना राठोड़ का भी विशेष सहयोग रहा, उन्होंने अपनी देखरेख में प्रत्येक बच्चे की और विशेष ध्यान देकर जाँच करवायी I शिविर में पूरण राखेचा (उपाध्यक्ष), महावीर वैद, मनोज व्यास, अनिल शर्मा, योगेश भरद्वाज ने अपनी सेवाए प्रदान की I
इस शिविर में 343 बच्चों की जाँच कर निशुल्क सेवा दी गई तथा इसी प्रकार पूरे स्कूल स्टाफ की भी जाँच निशुल्क की गई I
कार्येक्रम के समापन पर संस्था के मंत्री कल्याण राम सुथार ने दोनों विशेषज्ञों व उनके सहयोगियो के अलावा शाला के प्रत्येक सदस्य के प्रति आभार प्रकट किया I

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!