GENERAL NEWS

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वर्मा ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की ली जानकारी
अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने प्राचार्य का किया अभिनंदन

बीकानेर, 25 अक्टूबर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने शनिवार को एसडीएम जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान डॉ. वर्मा ने अस्पताल के आपातकालीन, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रुम, इनडोर वार्ड एवं आउटडोर का निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ भीड़ प्रबंधन की सराहना की। प्राचार्य ने अस्पताल में संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना मे क्लेम रिजेक्शन कम करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने दानदाताओं द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों और मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. वर्मा ने जिला अस्पताल के उन्नयन और हीमोडायलिसिस यूनिट से संबंधित बजट घोषणाओं के काम शुरू करवाने हेतु निर्देश दिए।
इस दौरान अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने मेडिकल कॉलेज में डॉ. वर्मा का अभिनंदन किया। मौके पर अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. घनश्याम, डॉ. गुलाब खत्री, डॉ. जितेंद्र आचार्य, डॉ. संजय खत्री, डॉ. गौरव जोशी, डॉ. प्रवीण, नर्सिंग अधीक्षक रेवंत सिंह, अमित वशिष्ठ, लेखाधिकारी दुष्यंत छींपा और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!