बीकानेर।महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र की मासिक बैठक दिनांक 9 नवम्बर 2025 को दोपहर 2:30 बजे बड़े ही उत्साह और सौहार्द के साथ सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
बैठक के साथ-साथ कन्या दान जो एक महादान है के अंतर्गत दो बालिकाओं के विवाह हेतु सहयोग सामग्री वितरण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, जिसमें कुल ₹8100 नकद राशि एवं उपयोगी सामग्री भेंट की गई।
कार्यक्रम का प्रार्थनाके साथ हुआ। इसके पश्चात गीत, खेल व उत्साहपूर्ण सहभागिता के माध्यम से वातावरण आनंदमय और प्रेरणादायी बन गया।
सभी सदस्याओं ने “एक से भले दो, और दो से भले चार” की भावना को आत्मसात करते हुए सेवा कार्य को और भी अधिक सार्थक बनाया।
सभी वीरा बहनो ने गीतों तथा मनोरंजक गेम्स के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा नवविवाहिता बालिकाओं को उनके नए जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ और आशीर्वाद प्रदान किए।
सहयोग सामग्री में प्रमुख वस्तुएँ:
2 नोज पिन गोल्ड ,सिल्वर रिंग साड़ी (30), बेडशीट (5), तौलिया (5), शॉल (5), मेकअप किट (4), डिनर सेट (4), लहँगा (4), पर्स (4), चूड़ी किट (4), सूट (4), (4) ऑयल टिन 30 लीटर ,नाइट ड्रेस (4), घड़ी (2), जूसर (1), ग्लास सेट (2), हेयर क्लिप (2), बाउल सेट (2) एवं अनेक अन्य उपयोगी सामग्री।
सक्रिय सहभागिता प्रदान करने वाली सदस्याएँ:
अध्यक्षा वीरा मनीषा डागा, सचिव वीरा मिथिला भूरा, कोषाध्यक्ष वीरा शांता भूरा, वीरा चारु नहाटा, वीरा रेनू गुजरानी, डॉ. आशु मलिक, डॉ. बबीता, वीरा अर्चना मेहता, वीरा ऋतु गोड़,वीरा सपना भूरा, वीरा मयूरी श्रीमाल, वीरा सरिता दसाणी, वीरा चंदा सुराणा, वीरा सरिता कोठारी, वीरा संगीता कोठारी, वीरा सरिता सेठिया, वीरा सुनीता बाफना, वीरा मंजू नौलखा, वीरा अलका नहाटा, वीरा भारती गहलोत, वीरा सुषमा मोहता, वीरा मंजू बोथरा, वीरा सरिता लूनावत, वीरा सरिता बोथरा, वीरा सुमन बोथरा, वीरा विनिता नाहर, वीरा अंजु नौलखा, वीरा प्रेमलता जैन, वीरा रंजना सुराणा एवं अन्य समर्पित सदस्याएँ।
आप सभी के सेवा, सहयोग और समर्पण भाव से यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय और सफल रहा।
महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र आप सभी का हृदय से आभार प्रकट करता है














Add Comment