
बीकानेर। सखी संस्कार म्यूजिक एवं महिला सुरक्षा ग्रुप, बीकानेर द्वारा 3 जनवरी 2026 को टाउन हॉल में महफ़िलें सुर-ताल कार्यक्रम आयोजित किया गया |
सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ |
ग्रुप की संस्थापक श्रीमती संध्या द्विवेदी ने बताया कि बीकानेर विधायक श्री जेठानंद जी व्यास ने संस्था को सफलता की शुभकामनाएं प्रेषित की और विशिष्ट अतिथि महारानी सुदर्शन महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफेसरशिशिर शर्मा तथा डाॅ किरण सिंह ने अपने उद्बोधन से सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया|
ग्रुप की अध्यक्ष दीप्ति श्रीवास्तव ने कहा कि सुर ,ताल और नृत्य के अनूठे समावेश की सार्थकता के साथ आयोजित यह संगीतमय कार्यक्रम रोमांचक ,संस्कार व संस्कृति का संवर्द्धन करने तथा जीवन को आनन्द के साथ जीने का संदेश देने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका श्रीमती इला पारीख, डॉ अरुणा जांगिड़,श्रीमती नूतन सुराणा ने निभाई तथा
*इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में *समूह नृत्य में अपने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर लावण्या एवं पार्टी प्रथम, ज्योति एंव पार्टी द्वितीय,
इंद्रा बालेचा एवं पार्टी तृतीय स्थान पर रही *
एकल गान में क्रमश: सुमन शर्मा,दीपा पटवा, दीपक खत्री प्रथम ,द्वितीय, तृतीय रहे तथा कृष्ण कुमार शर्मा को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया*
युगलगान में अपनी मधुर आवाज देकर कृष्ण कुमार – सुमन शर्मा प्रथम ,कैलाश खरखोदिया – लाजवंती खरखोदिया द्वितीय, शगुन अग्रवाल -अर्पित अरोड़ा तृतीय तथा राजेन्द्र सेठी और संगीता सेठी सान्त्वना पुरस्कार के विजेता रहे
मीडिया प्रभारी इन्द्रा बालेचा ने बताया कि कार्यक्रम में अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया| मंच संचालन सीमा सैनी ने किया | कार्यक्रम को तकनीकी रूप में सुव्यवस्थित और समयबद्ध संचालित करने से महत्वपूर्ण भूमिका श्री रवि भल्ला की रही |
*संस्था अध्यक्ष डाॅ दीप्ति श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की शानदार सफलता का श्रेय संस्था की *सभी सखियों* को देते हुए आगंतुको का आभार व्यक्त किया*|













Add Comment