
बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में पंजाबी समाज संस्था एवं शिव मंदिर प्रन्यास के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक सरोकारों की इस पहल का उद्देश्य विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा।
इस शिविर में 200 से अधिक वरिष्ठजनों की विभिन्न बीमारियों के लिए जांच की गई। जांच हेतु अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम ने सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर में टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. सी. एस. मोदी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. राजेश जैन एवं दंत चिकित्सक व सर्जन डॉ. शशांक मारवाह ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएं दीं। इन चिकित्सकों ने न केवल रोगों की जांच की, बल्कि रोगियों को उचित परामर्श, जीवनशैली से संबंधित सुझाव व आवश्यकतानुसार दवाएं भी उपलब्ध करवाईं।
कार्यक्रम में पंजाबी समाज संस्था के अध्यक्ष श्री रीतेश अरोड़ा व सचिव श्री गुरुदयाल राम डांग की नेतृत्व भूमिका रही। शिविर के संचालन में समाजसेवी श्री दीपक मिड्ढा, बलजीत सिंह, राजकुमार ढल्ला, अनिल टुटेजा, दिव्या तनेजा तथा नलिन सारवाल ने विशेष सक्रियता व समर्पण से सेवाएं दीं।
स्थानीय जनसमुदाय ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज के प्रति एक प्रेरणादायक पहल बताया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे समाज के वरिष्ठजनों और जरूरतमंद लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।
Add Comment