GENERAL NEWS

नगर निगम आयुक्त व उपायुक्त ने बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो में हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । व्यापार उद्योग मंडल द्वारा 8 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाले बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो को सफल बनाने के उद्देश्य से मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी एवं सचिव संजय जैन सांड ने नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष एवं उपायुक्त यशपाल आहूजा से शिष्टाचार भेंट कर आयोजन के संबंध में सहयोग का अनुरोध किया। भेंट के दौरान ट्रेड फेयर एक्सपो से संबंधित समस्त जानकारी अधिकारियों को अवगत कराई गई। नगर निगम आयुक्त एवं उपायुक्त ने आयोजन को शहर के व्यापार, उद्योग एवं जनसामान्य के हित में महत्वपूर्ण बताते हुए फायर सेफ्टी, अस्थायी शौचालय, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक नागरिक सुविधाओं के लिए निगम की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि एक्सपो अवधि के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगम द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जाएगी, ताकि आयोजन सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।
नगर निगम के सकारात्मक सहयोग एवं आश्वासन पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री जुगल राठी ने निगम प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम के सहयोग से बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो न केवल सफल होगा, बल्कि शहर की व्यापारिक गतिविधियों को भी नई दिशा देगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!