GENERAL NEWS

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नार्को कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पुलिस अधिकारी स्कूल और कॉलेज में देंगे पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी, कैसे लें पुलिस की सहायता?

नशा रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी किए जाएंगे आयोजित

बीकानेर, 14 अक्टूबर। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को नार्को कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।एडीएम सिटी श्री रमेश देव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले में नशे की रोकथाम, नियंत्रण और जन जागरूकता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्णय़ लिया गया कि स्कूल और कॉलेज में पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी दी जाएगी। साथ ही नशे की रोकथाम को लेकर भी जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

एडिशनल एसपी सिटी श्री सौरभ तिवाड़ी ने कहा कि आज अगर किसी स्टूडेंट का एक्सीडेंट भी हो जाए तो उसे जानकारी नहीं होती कि पुलिस की सहायता कैसे ली जाए या आगे क्या किया जाए। लिहाजा स्कूल और कॉलेजों में पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी देने और नशे की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

श्री तिवाड़ी ने कहा कि बीकानेर पुलिस के द्वारा नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर -95304-14947 जारी किया हुआ है। कोई भी व्यक्ति बिना डरे, बिना झिझके अवैध मादक पदार्थों के खरीदने या बेचने की सूचना इस नंबर पर साझा कर सकते हैं। सूचनाकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इसके अलावा नशा मुक्त भारत अभियान हेल्पलाइन नंबर-14446, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर- 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर- 1090, साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर -1930 और बीकानेर पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर- 78770-45498 जारी किए हुए हैं।

एडिशनल एसपी सिटी श्री तिवाड़ी ने कहा कि नशे के विरुद्ध सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नशे पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस की विशेष टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। लेकिन आमजन के सहयोग से ही “नशा मुक्त बीकानेर” का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।नशा मुक्ति केवल कानून व्यवस्था का नहीं बल्कि सामाजिक और मानवीय दायित्व का भी विषय है।

एडीएम सिटी ने श्री रमेश देव ने स्कूलों, कॉलेजों और ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष जन जागरूकता अभियान चलाने, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और नशे के दुष्प्रभावों पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस, और समाज की संयुक्त भागीदारी से ही नशे के खिलाफ निर्णायक जीत संभव है।

बैठक में सभी संबंधित विभागों ने अपने-अपने स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और भविष्य की कार्ययोजना साझा की। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा विभाग समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!