GENERAL NEWS

सेवानिवृत बैंकर्स का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न- आर एल राव अध्यक्ष, नंदलाल पंचारिया सैक्रेटरी जनरल व माणकचंद सुथार कोषाध्यक्ष चुने..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन का 12वां राष्ट्रीय अधिवेशन बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभागार में सम्पन्न हुआ । एसबीआई के मुंबई में पदस्थापित मुख्य महाप्रबन्धक दिनेश कुमार पुरोहित के मुख्य आतिथ्य में संपन्न अधिवेशन के अति विशिष्ट अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास व विशिष्ट अतिथि एसबीआई के उपमहाप्रबन्धक अरबिन्द कुमार भट्ट, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया मंचस्थ थे । अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद लाल पंचारिया ने की । राष्ट्रीय संरक्षक वाई के शर्मा-योगी, आर एल राव, राष्ट्रीय महासचिव आर के धूत, बीकानेर यूनिट अध्यक्ष भूदेव शर्मा, सचिव आर के शर्मा ने भी मंच साझा किया । अधिवेशन का झंडारोहण करने के बाद दीप प्रज्ज्वलन किया गया । इस अवसर पर संगठन और विभिन्न दुर्घटनाओं में दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के लिये दो मिनट का मौन रखा गया । सम्मलेन में मुख्य अतिथि दिनेश पुरोहित ने कहा कि बैंकों के विकास में सेवानिवृत कर्मचारी व अधिकारियों का बहुत बड़ा योगदान है । उन्होने सेवानिवृति के बाद भी संगठन के सदस्यों को विभिन्न आयोजनों में युवाओं की तरह क्रियाशील रहने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की । डी पी पच्चीसिया ने व्यापारियों व बैंको को एक दूसरे का पूरक बताया । उन्होने उद्योग संघ की ओर से मंचस्थ का उपरना पहनाकर स्वागत भी किया । मंचस्थ श्री पुरोहित, जेठानंद व्यास व अरबिन्द कुमार भट्ट की ओर से माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर, श्रीफल भेंट करते हुए प्रतीक सम्मान चिन्ह भी भेंट किया । अतिथियों ने इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का कभी विमोचन किया । दूसरे सत्र में सैक्रेटरी जनरल ने सचिव प्रतिवेदन, कोषाध्यक्ष ए के पुंगलिया ने तीन वर्षो के आय व्यय ब्यौरे प्रस्तुत किये जिनका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया । जोधपुर यूनिट के सचिव डी के परियानी, अजमेर के आर एल राव, श्रीगंगानगर के विजय कुमार वासुदेव, दिल्ली के एस के जैन, मंबई क पे पी शर्मा, बीकानेर के सचिव आर के शर्मा ने अपनी अपनी यूनिट का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । इनके अलावा एम एम एल पुरोहित, आनंद शुक्ला, जोधपुर के राजेश शर्मा, अहमदाबाद के आई सी बच्छावत, भूदेव शर्मा, के आर उपाध्याय, सैयद मुश्ताक अली, आर के श्रीमाली, एन एन लखोटिया, सी के शर्मा, जी एस खत्री सहित अन्य वक्ताओं ने सदन को संबोधित किया । अधिवेशन में माणक चंद सुथार द्वारा तैयार पीपीटी प्रजेंटशन में बीकानेर यूनिट की चित्रावली प्रदर्शित भी की गई । एएसजी आंखे के अस्पताल की ओर से पोस्टर डिसप्ले किये गये । अधिवेशन के आखिरी चरण में नये पदाधिकारियों के चुनाव अधिकारी गौरी शंकर खत्री व रामेश्वर लाल सुथार ने करवाये । अजमेर के आर एल राव अध्यक्ष, बीकानेर के नंदलाल पंचारिया महासचिव व बीकानेर के माणक चंद सुथार कोषाध्यक्ष चुने गये । आभार भूदेव शर्मा ने ज्ञापित किया । कार्यक्रम का शानदार संचालन सीता राम कच्छावा ने किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!