GENERAL NEWS

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय एवं चतुर्थ तथा नई किरण नशा मुक्ति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय एवं चतुर्थ तथा नई किरण नशा मुक्ति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस,नई किरण केन्द्र प्रभारी श्री रवीन्द्र कुमार शर्मा,NSS कार्यक्रम अधिकारियों अंजु सांगवा और सुनीता बिश्नोई द्वारा सरस्वती एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य और रवीन्द्र शर्मा जी द्वारा स्वयंसेवकों के समक्ष नशा मुक्ति केन्द्र के पोस्टर का विमोचन किया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस द्वारा स्वयंसेवकों को सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र प्रेम उनकी जीवनी एवं देश हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताते हुए देशहित एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। नई किरण प्रभारी रवीन्द्र शर्मा ने नशा मुक्ति विषय पर छात्राओं को संबोधित किया। इसके पश्चात सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी एवं कृतित्व विषय पर व्याख्यान माला कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें कार्यक्रम अधिकारी अंजू सांगवा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। व्याख्यान माला के अगले क्रम में सुनीता बिश्नोई ने सरदार पटेल के राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान विषय पर प्रकाश डाला। प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई,जिसके बाद स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारियों के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ़ सफ़ाई की तथा कचरे का निस्तारण किया। रन फॉर यूनिटी एकता मार्च में सभी स्वयंसेवक महाविद्यालय से आसपास की बस्तियों में पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!