GENERAL NEWS

शिक्षक दिवस पर नव पदोन्नत प्रोफेसर्स का सम्मान..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर: आज, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, कॉलेज में नव-नियुक्त प्रोफेसर्स के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिग्विजय सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य राज्य डूंगर महाविद्यालय और श्री शिशिर शर्मा, सेवानिवृत प्राचार्य राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय थे। डॉ॰ दिविजय सिंह ने शिक्षकों के अमूल्य योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज की नींव होते हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
डॉक्टर शिशिर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में तकनीक का उपयोग कर शिक्षकों की अद्यतन होना चाहिए जिससे शिक्षण प्रभावी बन सके।
कॉलेज के प्राचार्य श्री नवदीप सिंह बैंस ने अपने संबोधन में सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और पदोन्नत प्रोफेसर्स का कॉलेज परिवार में स्वागत किया।
नव पदोन्नत प्रोफेसर में प्रो. रमेश नारायण पुरोहित (हिंदी),प्रो. धनवंती विश्नोई (GPEM), प्रो. हेमेंद्र आरोड़ा (Economics), प्रो. विजय लक्ष्मी शर्मा (हिंदी) का सम्मान किया गया।
इस समारोह में, मुख्य अतिथियों और प्राचार्य ने नव-चयनित प्रोफेसर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी शिक्षकों और छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और इसे सफल बनाया।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ.श्रीकांत व्यास ने किया तथा अंत में धन्यवाद प्रो.इंदिरा गोस्वामी जी ने दिया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!