
आगरा। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत 10 जुलाई आगरा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्राचार्य समाज सेविका केंद्र निर्देशिका डॉक्टर रेशमा वर्मा के निर्देशन में आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण महा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम अतिथि मेघना जी ने तथा आगंतुकों ने मिलकर गुरु चरणों में तथा सरस्वती माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया डॉ रेशमा वर्मा ने बताया कि सृष्टि में जीवन को सही गति ब अनुशासित रखने के लिए गुरु बहुत आवश्यक है प्रथम गुरु मां जिसने जन्म दिया.द्वितीय गुरु धरती मां जिसने पालन पोषण किया तृतीय गुरु पिता जिन्होंने जीवन की सही दिशा दिखाते हुए हर परिस्थिति से लड़ना सिखाया चौथl गुरु शिक्षक जिसने जीवन को सही गति और हमें शिक्षित किया पांचवा गुरु आध्यात्मिक जिससे हमें संस्कारों का ज्ञान मिला इन पांच गुरुओं के आशीर्वाद से हम सभी का जीवन सार्थक है.क्योंकि जीवन के हर मोड़ पर मिले गुरु के रूप में शिक्षित होकर हम अपने ज्ञान को विकसित करते हैं इसी के साथ सभी ने पौधों को पोषित करने का संकल्प लिया क्योंकि पौधा लगाने का रिकॉर्ड तो बन गया लेकिन अब इनको सुरक्षित बनाए रखने का रिकॉर्ड बनाना है कार्यक्रम में खुशी पायल सुमन सिल्की रश्मि काजल शिवांगी लक्ष्मी निशा रोशनी करिश्मा अन्यl सोनम आदि महिलाओं ने भाग लिया
Add Comment