भरे हुए आवेदन में संशोधन का एक और अंतिम मौका
कोटा| वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री डी एल एड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका हैं| ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है |समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि परीक्षार्थी तीन हज़ार रुपए पंजीयन शुल्क जमा करवाकर इसमें सम्मिलित हो सकते हैं| ऑनलाइन प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर उपलब्ध काउंसलिंग लिंक से इसमें भाग ले सकता हैं|शुल्क जमा करवाकर अभ्यर्थी उपलब्ध अध्यापक शिक्षण संस्थान की सूची में से अपनी वरीयता के अनुसार विकल्प भर सकते हैं|सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक कॉलेजों के ऑप्शन भरकर सबमिट करना चाहिए |कैंटीडेट के प्राप्त प्रतिशत , कैटेगरी तथा भरे हुए विकल्पों के आधार पर कॉलेज का आवंटन ऑनलाइन काउंसलिंग द्वारा किया जाएगा| चॉइस भरने की अंतिम तिथि 23 जून है और अलॉटमेंट सूची 26 जून को जारी की जाएगी| वर्तमान में 377 कॉलेजों में 25 हज़ार 977 सीटें हैं| अभ्यर्थी हित को देखते हुए काउंसलिंग में भाग लेने से पहले वे अपने भरे हुए आवेदन में 200 रुपए शुल्क अदा कर संशोधन कर सकते है | करेक्शन का यह अंतिम मौका होगा | वेबसाइट पर गाइडलाइन तथा समय सारणी जारी कर दी गई | अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि काउंसलिंग में भाग लेने से पूर्व एक बार भली भांति उसे पढ़ कर ही ऑनलाइन पंजीयन कराए|
Add Comment