GENERAL NEWS

समाज कल्याण सप्ताह के समापन पर कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर ।समाज कल्याण सप्ताह के तहत अंतिम दिवस को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के रूप में ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान द्वारा संचालित अपना परिवार सेवा सदन बादनू मानसिक विमंदित एवं पुनर्वास गृह में मनाया गया। इस मौके में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा थे अध्यक्षता जुगल किशोर व्यास,अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, अति विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, रालोपा के जिलाध्यक्ष दाना राम घिंटालां श्री कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर आदि रहे

इस मौके पर मुख्य अतिथि विश्राम मीणा ने कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा देव तुल्य है इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है यह प्रत्यक्ष साक्षात् नारायण का रूप है दिखाई देता परिवार सेवा सदन की कार्य की प्रणाली की सहरानीय हे की शहर में काम करने वाले तो बहुत मिलेंगे लेकिन ग्रामीण क्षेत्र जिस तरह की सेवा कर रहे वह बहुत ही सराहनीय है उन्होंने सभी आवासीय निवासित बालकों को वस्त्र प्रदान किया
कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने कहा विशेष योग्यजनों को अपनी दिव्यांगता को कमजोरी नही मानकर जीवन में आगे बढने हेतु प्रेरित किया

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास ने दिव्यांग बालकों को पूर्ण क्षमता के साथ अध्ययन करने एवं विभिन्न रूचिकर गतिविधियों में सहभागिता निभाकर क्रमिक उन्नति के लिये प्रोत्साहित किया। संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर लाल विश्नोई ने मानसिक विमंदित एवं पुनर्वास केंद्र बालकों को विशेष योग्यजन के लिए संचालित जानकारी दी एवं अध्ययन सहित विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रेरित करते इनका स्वास्थ्य रहन सहन,पोषण का विशेष ध्यान दिया जाता हे
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य जन्मेजय व्यास, हाजरा बानो,कुम्हार महासभा के अध्यक्ष त्रिलोक चंद गैदर,अर्जुन कुमावत,सरपंच माला राम प्रजापत,भवानी जोशी,पूर्व सरपंच नवरत्न घिंटाला, एडवोकेट आशुराम कुमावत, हरी ओम खुदिया मांगीलाल भद्रवाल,राधे श्याम,मुकेश चौधरी, जियाउर रहमान, ममता चौधरी, नथु राम नितेश अश्विनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!