EDUCATION

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर में 80 विद्यालयों के प्राचार्यो का PM e विद्या DTH चैनल आमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर में गत सप्ताह 27/8/25 एवं 03/09/25 को लगभग 80 विद्यालयों के प्राचार्यो का PM e विद्या DTH चैनल आमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डाइट प्राचार्य श्री प्रवीण कुमार खत्री के उदबोधन से किया गया ।उसके बाद ETसेल प्रभारी निगार अफशां ने इसकी भूमिका एवं क्रियान्वयन के बारे बताया। संदर्भ व्यक्ति श्री राजीव गौतम ने प्रधानमंत्री e विद्या योजना के विभिन्न्न आयामों, विशेषताओ और लाभ पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया।पीएम ई-विद्या (PM eVIDYA) योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसे कोविड-19 महामारी के दौरान छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. इस योजना के तहत, डीटीएच टीवी चैनल, दीक्षा पोर्टल, स्वयं प्रभा डीटीएच चैनल और रेडियो प्रसारण जैसे विभिन्न डिजिटल और ऑन-एयर माध्यमों से छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाती है. इसका उद्देश्य सभी छात्रों को, खासकर जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, समान और सुलभ शिक्षा देना है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!