
बीकानेर।पूर्विका पोपली को श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ द्वारा अर्थशास्त्र विषच में उनके शोध 11 ए स्टेंडी मॉन इम्पैक्ट ऑफ कस्टमर रीलेशनाशप मैनेजमेंट ऑन कस्टमर को लोभल्टी इन लक्जरी होटल्स इन वेस्टर्न राजस्थान “
पर पी एच डी की उपाधि प्रदान की गयी। पूर्विका ने अपना शोध श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के रिसर्च सुपरवाइजर डा० दिलीप कुमार शर्मा के निर्देशन में किया। इस अवसर पर विभिन फैकेल्टी सदस्यों, आइकोनिक कोचिंग सेन्टर के रोहित खत्री, आयुष खनी शकुन्तला डेन्टल केनर के डा० हर्ष चावला डा० हंसिका व पारिवारिक सदस्यों सीमा नरेश पोपली ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ दी।













Add Comment