
कोटा| वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं |समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में काउंसलिंग हेतु आवेदन नहीं किया था वे तीन हज़ार रुपए ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर केवल अद्यतित शिक्षक संस्थानों हेतु द्वितीय राउंड में शामिल हो सकते हैं| ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रथम काउंसलिंग में आवेदन शुल्क अदा कर दिया है उन्हें पुनः इस राशि को जमा कराने की आवश्यकता नहीं है,वे पहले भरे विकल्पों में अद्यतित कॉलेजों को शामिल कर सकते है | ऑनलाइन प्रभारी प्रो. राकेश शर्मा ने बताया जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से प्रथम काउंसलिंग में आवंटित संस्थान में रिपोर्ट नहीं कर पाए थे उन्हें भी इसमें सम्मिलित होने का मौका दिया जा रहा हैं| सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि द्वितीय राउंड का परिणाम 27 जुलाई को आएगा | अभ्यर्थी काउंसलिंग गाइडलाइन, समय सारणी तथा लिंक के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देखें | संस्था आवंटन होने पर अभ्यर्थी को 4 अगस्त तक ऑनलाइन फीस जमा कराकर कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी|
Add Comment