कोटा। 14 अक्टूबर, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के कुलगुरु प्रो. बीएल वर्मा को राजभवन राजस्थान ने आदेश जारी कर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलगुरु पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वीएमओयू विश्वविद्यालय जनसंपर्क प्रकोष्ठ के सह संयोजक विक्रम राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में प्रो के.वर्मा के पास कृषि विश्वविद्यालय कोटा के कुलगुरु का भी अतिरिक्त कार्यभार है। विख्यात शिक्षाविद और कॉमर्स और प्रबंधन क्षेत्र के जाने माने विद्वान प्रो. वर्मा उच्च शिक्षा और प्रशासन के क्षेत्र में एक अनुभवी और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व हैं। खुला विश्वविद्यालय में कुलगुरु के रूप में अपनी सेवाएँ देने के साथ-साथ, उनका कृषि विश्वविद्यालय कोटा व उदयपुर के कृषि विश्वविद्यालय का अतिरिक्त दायित्व संभालना राज्य की तीनो प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के लिए एक सकारात्मक कदम है।
इस अवसर पर प्रो वर्मा ने माननीय राज्यपाल और राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि एमपीयूएटी का प्रदेश की कृषि शिक्षा, शिक्षण, अनुसंधान, प्रसार एवं कृषि उद्यमिता में उत्कृष्ट योगदान रहा है। उनका प्रयास रहेगा कि है कि कृषि अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार को बढ़ावा देने के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में कृषि शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान एवं प्रसार के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के नवीन अवसर सृजित कर राज्य में कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार को नई दिशा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों सहित शुभचिंतकों ने उन्हे शुभकामनाएँ प्रदान की।
Add Comment