
बीकानेर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बीकानेर वुशु एसोसिएशन के द्वारा बीछवाल, बीकानेर स्थित केन्द्रीय कारागृह के महिला बंदी सुधार गृह में देशभक्ति से ओत-प्रोत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान के मूल्यों और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला कैदियों की देशभक्ति गीतों और प्रस्तुतियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीकानेर वुशु एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. पुष्पा शर्मा ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला तथा संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। समाजसेविका व गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर की प्रोफेसर डॉ. सुनीता गोयल ने जेल की महिला कैदियों से संवाद कर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया व उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बीकानेर वुशु एसोसिएशन द्वारा महिला जेल की डिप्टी सुपरिटेंडेंट श्रीमती शकुंतला बालन को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।















Add Comment