GENERAL NEWS

राजस्थान की राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं कोच निशा लिम्बा की राज्यपाल महोदय से भेंट..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजस्थान की राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं कोच निशा लिम्बा ने आज राज्यपाल महोदय से राजभवन, जयपुर में भेंट की। यह मुलाकात खेलों के विकास के प्रति अत्यंत प्रेरणादायक और सकारात्मक रही।

निशा लिम्बा, जो वर्तमान में राजस्थान राज्य खेल परिषद में कॉन्ट्रैक्ट कोच के रूप में सेवाएँ दे रही हैं और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की टीम की प्रमुख खिलाड़ी भी हैं, ने राज्यपाल महोदय के साथ प्रदेश में खेल सुविधाओं और मैदानों की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की।

राज्यपाल महोदय ने विश्वविद्यालयों के खेल विकास, विशेषकर बीकानेर क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए गहरी रुचि दिखाई और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी हमारे प्रदेश का गौरव हैं और उनके लिए बेहतर खेल संसाधन उपलब्ध कराना समय की आवश्यकता है।

निशा लिम्बा ने कहा कि यह भेंट उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रही और इससे उन्हें यह विश्वास मिला कि प्रदेश में खेलों के उन्नयन के लिए उच्च स्तर पर गंभीर प्रयास हो रहे हैं।

यह मुलाकात न केवल बीकानेर बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान की खेल प्रतिभाओं के लिए उत्साहवर्धक संदेश है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!