GENERAL NEWS

राती घाटी युद्ध विजय दिवस समारोह 1 नवम्बर को, पोस्टर एवं आमंत्रण पत्र का हुआ विमोचन; ये होंगे सम्मानित..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर,राती घाटी शोध एवं विकास समिति बीकानेर द्वारा दिनांक 1 नवम्बर, 2025 को राती घाटी युद्ध विजय दिवस समारोह रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा ।इस हेतु आज राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान बीकानेर में समारोह के पोस्टर एवं आमंत्रण पत्र के विमोचन का कार्यक्रम रखा गया । इस कार्यक्रम में राती घाटी समिती के संस्थापक महामंत्री डॉ. जानकी नारायण श्रीमाली, जोधपुर प्रांत सम्पर्क प्रमुख डॉ. अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल शर्मा, राती घाटी शोध एवं विकास समिति के अध्यक्ष , नरेंद्र सिंह बीका , प्रदीप सिंह चौहान एवं अनेक गण्यमान्य सदस्य, प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।पोस्टर एवं आमंत्रण पत्र के विमोचन से पूर्व डॉ. जानकी नारायण श्रीमाली ने संबोधित करते हुए कहा कि राती घाटी युद्ध भारतीय वीरों के इतिहास का एक विशेष अध्याय है । यह युद्ध भारतीय योद्धाओं के अदम्य साहस एवं वीरता को प्रकट कर यह प्रमाणित करता है कि भारतीय वीरों ने विदेशी आक्रांताओं को अनेक युद्धों में धूल चटाई है ।जोधपुर प्रान्त संपर्क प्रमुख डॉ. अशोक शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में छद्म विमर्श प्रचलन में है कि भारतीय वीर , विदेशी आक्रांताओं से युद्ध नहीं जीत पाए । इस विमर्श को इस युद्ध का इतिहास एवं शोध समाप्त करता है । राती घाटी समिती के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बीका ने कहा कि राजस्थान वीर प्रसविनी भूमि है यहाँ जैतसी जैसे वीरों ने कामरान जैसे दुर्दांत आक्रमणकारी मुग़ल को नाकों चने चबवाये हैं ।पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का संचालन करते हुए अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति के बीकानेर अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल शर्मा ने रवींद्र रंगमंच पर आयोज्य समारोह में प्रबुद्धजनों से अधिकाधिक प्रतिभागिता करने की अपील की । तत्पश्चात समस्त गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में समारोह के पोस्टर एवं आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया ।राती घाटी शोध एवं समिती बीकानेर के महामंत्री डॉ. ओम नारायण श्रीमाली ने बताया कि 1 नवंबर को रवीन्द्र रंगमंच पर आयोज्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक पश्चिम श्री जेठानंद व्यास , मुख्य वक्ता के रूप में राजवीर सिंह चलकोई इतिहासविज्ञ तथा विशेष अतिथि श्री चंपा लाल डागा समाजसेवी एवं उद्योगपति, जानकी नारायण श्रीमाली संस्थापक महामंत्री, डॉ.अशोक शर्मा सम्पर्क प्रमुख इतिहास संकलन समिति जोधपुर प्रांत रहेंगे । समारोह की अध्यक्षता श्री नरेन्द्र सिंह बिका करेंगे ।महामंत्री ओम नारायण श्रीमाली ने इस कार्यक्रम में बीकानेर के विद्यार्थियों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं अन्य गण्यमान्य नागरिकों से अधिकाधिक भाग लेने की अपील की ।

इनका होगा सम्मान :महामंत्री ओमनारायण पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में गौरव भाषा सेनानी के रूप में कर्नल मोहनसिंह धूपालिया, संस्कृति के क्षेत्र में प्रो. डॉ. कल्याण सिंह शेखावत, उद्योगपति शांतिलाल सांड, योग प्रशिक्षक विनोद जोशी, कुटुंब प्रबोधन एवं चिकित्सा के क्षेत्र में विक्रम बिस्सा तथा इतिहास विषय के क्षेत्र में डॉ. सरोज राठौड़ को अलंकृत किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!