बीकानेर – बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (BTU) में राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (RCAT) के संयुक्त तत्वावधान में आरकैट परिचय एवं जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों को तकनीकी कौशल विकास, रोजगारोन्मुखी कोर्सेज तथा ओरेकल जावा स्ट्रक्चर की जानकारी प्रदान करना था।
आरकैट, बीकानेर डिवीजन के मेंटर श्री दीपेश रामावत ने छात्रों को आरकैट द्वारा संचालित नवीनतम तकनीकी कोर्सेज की उपयोगिता से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकी दक्षताएँ प्रदान करते हुए उनके करियर को मजबूत बनाते हैं और उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक रोजगार अवसरों के लिए तैयार करते हैं।
विश्वविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पर्बंत सिंह ने राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए शुरू किए गए कौशल-आधारित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि आरकैट कोर्सेज छात्रों के विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
कंप्यूटर विभाग के सहायक आचार्य श्री जय भास्कर ने आरकैट कोर्सेज को जॉब-ओरिएंटेड व स्किल डेवलपमेंट के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए छात्रों से इन कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन कर अपने कौशल को उद्योग की मांग के अनुरूप उन्नत करने का आग्रह किया।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, बीकानेर के उपनिदेशक श्री गगन भाटिया ने बताया कि आरकैट के अंतर्गत AI/ML, मशीन लर्निंग, AR/VR, क्लाउड कंप्यूटिंग सहित कई आधुनिक तकनीकी कोर्स उपलब्ध हैं। उन्होंने छात्रों को rcat.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने और रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी।
ओरेकल से आए श्री मनीष जी ने छात्रों को बैकएंड डेवलपमेंट में जावा की उपयोगिता समझाते हुए ओरेकल टेक्नोलॉजी का परिचय साझा किया। उन्होंने उद्योग में जावा की बढ़ती मांग और करियर अवसरों पर भी प्रकाश डाला।
सत्र में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आरकैट कोर्सेज, छात्रवृत्ति परीक्षा तथा टेक्नोलॉजी-आधारित करियर अवसरों के बारे में मूल्यवान जानकारी प्राप्त की।













Add Comment