बीकानेर। हिमालय परिवार, नई दिल्ली द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली सिंधु दर्शन यात्रा 2026 अगले वर्ष 22 से 27 जून 2026 तक लेह में आयोजित की जा रही है । हिमालय परिवार के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि 30वीं इस यात्रा के लिये पंजीकरण प्रारंभ हो गये है । तीन दशक के इतिहास इस यात्रा को विशेष दर्जा दिया गया है व इसे प्रथम सिंधु कुंभ का नाम दिया गया है । पांच दिवसीय सिंधु दर्शन यात्रा के दौरान सांस्कृतिक, धार्मिक व राष्ट्रीय एकता के कार्यक्रम के साथ पूरी होगी । इस दौरान सिंधु स्नान, बेहराना पूजन, विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण तो होगा ही साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य भी देखने को मिलेगा । अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताा कि बीकानेर का दल का नेतृत्व डा. सुषमा बिस्सा करेगी । इस यात्रा के लिये 22 जून को दिल्ली से लेह व 27 जून को वापसी दिल्ली हवाई मार्ग से भी होगी । सड़क मार्ग का पहला दल 17 जून को जम्मू से लेह के लिये रवाना होगा जिसकी वापसी कुरूक्षेत्र में 30 जून को होगी। वहीं कुरूक्षेत्र से मनाली होते हुए दूसरा दल 18 जून को लेह के लिये रवाना होगा व वापसी श्रीनगर मार्ग से जम्मू 30 जून को पहुंचेगा । यात्रियों के लिये आवास, भोजन व यातायात व्यवस्था हिमालय परिवार द्वारा की जाएगी । आवेदन ऑनलाइन व ऑफ लाइन से भरे जा रहे है ।









Add Comment