GENERAL NEWS

महफ़िले सुर-ताल बैनर का विमोचन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।सखी संस्कार म्यूजिक एवं महिला सुरक्षा ग्रुप, बीकानेर द्वारा 3 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले महफ़िलें सुर-ताल कार्यक्रम के बैनर का विमोचन*अखिल भारतीय महिला परिषद् बीकानेर की अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह द्वारा किया गया। ग्रुप की अध्यक्ष ‌दीप्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि बीकानेर विधायक श्री *जेठानंद जी व्यास* और विशिष्ट अतिथि महारानी सुदर्शन महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य शिशिर शर्मा होगें
ग्रुप की संस्थापक श्रीमती संध्या द्विवेदी ने बताया कि सुर ,ताल और नृत्य के अनूठे समावेश की सार्थकता के साथ आयोजित यह संगीतमय कार्यक्रम रोमांचक ,संस्कार व संस्कृति का संवर्द्धन करने तथा जीवन को आनन्द के साथ जीने का संदेश देने का प्रयास है।बैनर विमोचन के अवसर पर सखी संस्कार ग्रुप की इन्द्रा बालेचा, निर्मला खत्री, रजनी खत्री, ज्योति गौड, सीमा खतुरिया, संध्या तिवारी,नन्दा वर्मा, अनीता जी आदि सदस्यों की उपस्थित थी | एकल गान ,युगलगान में सुर बिखेरे तथा समूह नृत्य में ताल पर थिरके की थीम के इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा|

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!